छपरा. जिले के जलालपुर थाना के जलालपुर बाजार में अज्ञात चोरों के द्वारा एक व्यक्ति का बैग काटकर 40 हजार रुपये चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला निवासी रामवृक्ष प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत जलालपुर थाने में दर्ज कराया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के साथ अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में आसूचना के आधार पर घटना के संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी स्व. मुन्ना तिवारी का पुत्र आकाश तिवारी है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की गयी 34 हजार 500 रुपये व एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने रिविलगंज थाना कांड सं. 28/25 एवं 303/24 के चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.