छपरा. सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव और गंदगी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे मरीजों, उनके परिजनों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई विभागों के पास पानी जमा है, लेकिन सबसे खराब स्थिति जीविका दीदी भोजनालय के समीप है, जहां पिछले कई दिनों से गंदा पानी जमा है. बारिश के बाद जमा हुए इस पानी से पूरे परिसर में तेज दुर्गंध फैल रही है. जानकारी के अनुसार, भोजनालय के आसपास नालियों की उचित सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
गंदगी और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे संक्रमण या महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. हैरानी की बात है कि गंदगी के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया गया है, जिससे कीटाणुओं को मारा जा सके. यह समस्या इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि भोजनालय में प्रतिदिन पारा मेडिकल के छात्र-छात्राएं, अस्पताल कर्मी और मरीजों के परिजन भोजन करते हैं. ऐसे में इस गंदगी का उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है.
भोजनालय की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल
परिसर में स्थित जीविका दीदी भोजनालय अस्पताल की रसोई व्यवस्था का मुख्य केंद्र है. यहीं से प्रतिदिन मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों के लिए भोजन तैयार कर पूरे अस्पताल परिसर (सर्जरी, मेडिसिन, शिशु रोग समेत सभी विभागों) में वितरित किया जाता है. प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए खाना इसी गंदगी भरे माहौल के पास बनाया जाता है, जिससे भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है.
जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जायेंगी
सदर अस्पताल में नाले का निर्माण कार्य इस समय चल रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जायेंगी. जिन विभागों के पास पानी जमा है, उसकी निकासी का भी इंतजाम किया जा रहा है. साफ-सफाई को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है.राजेश्वर प्रसाद, प्रबंधक, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव और गंदगी से बढ़ी परेशानी appeared first on Naya Vichar.