Saree Design: हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी या शादी के बाद होने वाली रस्मों में सबसे सुंदर और खास दिखे. शादी, हर लड़की के जीवन का एक बहुत ही खास दिन होता है, और इस दिन दुल्हन जो कपड़े पहनती है, वो उनकी खूबसूरती को और भी निखरता है. इस मौके में दुल्हन की साड़ी तो और भी खास होती है, क्योंकि यह उनके शादी के दिन को एक अलग शानदार और यादगार लुक देती है. आजकल की दुल्हनें या जिनकी हाल में शादी हुई दुल्हन बनी हैं, वे साड़ी चुनते समय डिजाइन, रंग और कढ़ाई पर बहुत ध्यान देती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट साड़ी डिजाइन लेकर आए है जो आपको बहुत पसंद आएगी.
कढ़ाई साड़ी (Embroidered Saree Design)

कढ़ाई वाली साड़ियां मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक देती हैं. इसकी हाथ पर मोती और रेशमी धागों की कढ़ाई होती है, जो दुल्हन को रॉयल लुक देती हैं.

रेड साड़ी (Red Saree Design)
रेड या लाल रंग नए नए सुहाग की निशानी होती हैं, ऐसे में आप अगर नई दुल्हन बनने वाली है या बन चुकी हैं तो ये साड़ी आपके लिए बहुत बेस्ट हैं.

सिल्क साड़ी (Silk Saree Design)

सिल्क साड़ियां हर दुल्हन के अमलीरा में जरूर होना चाहिए. बनारसी, कांजीवरम या पटोला सिल्क साड़ियों में बड़े टेक्सचर और शानदार डिजाइन होते हैं.
पीली साड़ी (Yellow Saree Design)

पीला रंग शुभ अवसर और सकारात्मकता का प्रतीक होता है. शादी के बहुत सी रस्मों के लिए पीली ब्राइडल साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें रेशमी बॉर्डर या हल्की कढ़ाई होती हैं जो आपको बहुत अच्छा लुक देती हैं.

नीली साड़ी (Blue Saree Design)
शादी के बाद होने वाले फंक्शन या रिसेप्शन के लिए नीली साड़ी एक शानदार ऑप्शन है. ये आपके खास दिन को चार चांद लगा सकता है.

The post Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन appeared first on Naya Vichar.