SBI CBO Recruitment 2025: हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक में प्रशासनी नौकरी (Sarkari Naukri) का मौका है. हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2964 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और पात्रता शर्तें जरूर पढ़ लें. चयन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और सैलरी से जुड़ी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.
SBI CBO Recruitment 2025 के लिए योग्यता (Sarkari Naukri)
एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो आवेदक की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 30 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar 2025: एसएससी का संशोधित एग्जाम कैलेंडर ssc.gov.in पर जारी, अब ऐसा है शेड्यूल
SBI CBO Recruitment 2025 के लिए आवेदन फीस (Sarkari Naukri)
SBI CBO Recruitment 2025 Application Fee भी निर्धारित की गई है. कैटेगरी के हिसाब से इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी वालों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या जेईई एडवांस्ड एग्जाम स्थगित? देखें लेटेस्ट अपडेट
SBI CBO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? (Sarkari Naukri)
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
- होम पेज पर मौजूद “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें
- वहां आपको “SBI CBO Recruitment 2025” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
- अब खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.
SBI CBO Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया और सैलरी
SBI CBO भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, बैंकिंग नॉलेज जैसे सेक्शन होंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे. कुल सैलरी लगभग 50,000 रुपये प्रति माह होगी.
The post Sarkari Naukri: SBI में 2,964 पोस्ट पर हो रही भर्ती, प्रतिमाह 50,000 तक मिलेगी सैलरी appeared first on Naya Vichar.