इंद्रपुरी/डेहरी. शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी वन कोटा किरण कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के इंद्रपुरी थाने के महादलित टोला पटनवां व मुफस्सिल थाना के पहलेजा महादलित टोले में संवाद किया. इस दौरान लोगों के कार्य-कलाप, रहन-सहन, समझाने बुझाने, अच्छे से रहने व गलत कार्यों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को स्कूल भेजने व सजग रहने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कम खाये, लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. वहीं, बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में लड़कियों की शादी न करें. इसे कुपोषण का शिकार होते हैं. जब तक 18 वर्ष पूरा नहीं होती है. तब तक मैच्योरिटी नहीं आता है. विकास नहीं होता है. वहीं, लोगों को नशीला पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. साथ ही हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का सलाह दी. उन्होंने कहा कि आजकल सड़क पर बहुत दुर्घटनाएं हो रहा है. ऐसे में किसी एक परिवार के साथ दुर्घटना हो जाती है. तो पूरे परिवार बर्बाद हो जाता है. इलाज में पूरा कमाई खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी दिक्कत हो प्रशासन से काम ले. कोई भी शिकायत है, तो प्रशासन के सामने लाना है. प्रशासन से काम लेना है. जैसा मां-बाप करेगा, घर में बच्चा वही सीखेगा. बच्चों को मोबाइल के साथ नहीं रहना है. मोबाइल के साथ नहीं स्पोर्ट्सना है. बचपन में बाहर स्पोर्ट्सना होता है. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ,इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Sasaram News: पुलिस ने महादलित टोले में शिक्षा के प्रति किया संवाद appeared first on Naya Vichar.