SBI ATM Loot in Barhi| बरही (हजारीबाग), जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले के बरही के बरसोत में जीटी रोड के किनारे एसबीआई (हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक) के एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट हुई है. अपराधियों ने मनोज कुमार मणिलाल के मकान में स्थित एसबीआई एटीएम को मंगलवार की रात लूटा. 5-6 अपराधियों ने शटर तोड़कर 6.17 लाख रुपए (लाख 17 हजार रुपए) लूट लिये. काले रंग की स्कॉर्पियो में रात के 1:37 बजे आये अपराधियों ने अपना चेहरा ढक लिया था.

शटर काटकर केबिन में दाखिल हुए, सीसीटीवी को किया बेकाम
अपराधियों ने सबसे पहले शटर को काटा और केबिन के अंदर दाखिल हुए. अंदर लगे 3 सीसीटीवी कैमरे को काले रंग का स्प्रे मारकर बेकाम कर दिया. इसके बाद एटीएम मशीन के कैश कैबिनेट को तोड़ा और उसमें रखी सारी रकम निकाल ली.
नया विचार प्रीमियम स्टोरी : पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
एसपी और डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच
सुबह घटना की सूचना मिलने पर बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल और हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया है. फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट्स ले लिये हैं. इस एटीएम में लूट की यह तीसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें : इंडियन ऑयल टर्मिनल जसीडीह में लगी आग पर कंपनी के ईडी का स्पष्टीकरण, कही ये बात
2023 में 18 लाख रुपए की हुई थी लूट
इस एटीएम में 27 जुलाई 2023 को भी लूट हुई थी. इसी तरह रात में आये लुटेरे एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गये थे. एटीएम मे 18,11,500 रुपए (18 लाख 11 हजार 500 रुपए) थे. इसके पहले 13 फरवरी 2024 को भी इस एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ था. लुटेरों ने एटीएम का शटर तोड़ दिया था, लेकिन पेट्रोलिंग पुलिस को देखकर सभी भाग खड़े हुए थे.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थर्मल सेंसर लगे होने के बाद भी हुई लूट
इस एटीएम में कैश आपूर्ति करने वाली हिताची कंपनी के एलआर तनवीर सिंह ने बताया कि 2 बार लूट की वारदात के बाद इस एटीएम में सुरक्षा के लिए थर्मल सेंसर और हूटर लगा दिये गये थे. थर्मल सेंसर और हूटर मुंबई कमांड कंट्रोल से जुड़े हैं. मंगलवार की रात जब लुटेरे एटीएम लूट रहे थे, उस समय हूटर बजा था. बावजूद इसके लुटेरे अपना काम करके चले गये. उन्होंने कहा कि थर्मल सेंसर से बरही थाना को तत्काल सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट हुई है.
इसे भी पढ़ें
19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत
Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत
Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में
कोडरमा के ढाब में SBI का एटीएम काटकर 12 मिनट में 10 लाख रुपए ले गये लुटेरे
The post SBI ATM Loot in Barhi: हजारीबाग में जीटी रोड के किनारे एसबीआई के एटीएम से लूटे 6.17 लाख रुपए appeared first on Naya Vichar.