School Holiday : दिवाली का त्योहार खत्म हो चुका है. अब कई राज्यों में लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. बिहार में खासकर छठ पूजा की धूम होती है. बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी इस त्योहार को लेकर लोग उत्साहित नजर आते हैं. इस दौरान स्कूलों में छुट्टी होती है. तो आइए जानते हैं कि किस राज्य में छठ पर कितने दिनों की छुट्टी रहने वाली है.
Chhath Puja School Holiday In Bihar: बिहार के स्कूलों में छठ की छुट्टी कितनी?
बिहार प्रशासन के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान दिवाली और छठ पूजा के त्योहार लोग मनाते नजर आएंगे. हालांकि दिवाली का आनंद लोग ले चुके हैं. स्कूल 30 अक्टूबर 2025 से फिर से खुलेंगे.
Chhath Puja School Holiday In UP: यूपी के स्कूलों में छठ की छुट्टी कितनी?
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 से 23 अक्टूबर 2025 तक दिवाली की छुट्टियां थीं. यह छुट्टियां प्रशासनी और प्राइवेट सभी स्कूलों पर लागू हुईं. छठ पूजा के लिए 25 से 28 अक्टूबर तक छुट्टी की संभावना है, लेकिन अभी इसके लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
Chhath Puja School Holiday In Rajasthan: राजस्थान के स्कूलों में छठ की छुट्टी कितनी?
राजस्थान के स्कूलों में 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक दिवाली की छुट्टियां हैं, यानी कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के सभी प्रशासनी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू है. अबतक छठ पूजा की छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है.
Chhath Puja School Holiday In West Bengal : बंगाल के स्कूलों में छठ की छुट्टी कितनी?
बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले कह चुकीं हैं कि हिंदी भाषी समुदाय के सम्मान में राज्य प्रशासन ने छठ पूजा के अवसर पर दो दिन की प्रशासनी छुट्टी की घोषणा की है.
छठ पूजा 2025 में कब से होगा शुरू
इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय, 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को संख्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य दिया जाएगा. दिवाली और छठ पूजा की वजह से स्कूल बच्चों को कई दिनों की छुट्टी मिलती है, जिससे परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका मिलता है. यह पर्व सूर्य देवता की पूजा और पारिवारिक मेल-जोल का समय होता है.
The post School Holiday : छठ पूजा पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानें यहां appeared first on Naya Vichar.