सरायकेला. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने वाले प्रखंड के 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बीइइओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत संचालित वैसे विद्यालय जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है, वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को एसएमएस के मध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए शिक्षकों को बार-बार विभागीय निर्देश भी दिया गया है. कहा कि सरायकेला प्रखंड में 149 विद्यालय ऐसे हैं जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है. किंतु बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी सोमवार की शाम 4 बजे तक मात्र 135 विद्यालयों द्वारा ही एसएमएस किया गया है. जबकि 14 विद्यालय द्वारा एसएमएस नहीं किया गया है, जो विभागीय आदेश की अवहेलना है. बीइइओ ने एसएमएस नहीं करने वाले उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 274 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
एसएमएस नहीं करने वाले विद्यालय
मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने वाले विद्यालयों में उउवि नित्यानंद सिंदरी, उमवि कदमबेडा,उमवि जिलिंगबुरू, उमवि पहाड़पुर, उमवि वार्ड न. 4 सरायकेला, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला, उप्रावि रंगाकोचा, उप्रावि पदमपुर सीनी, उप्रावि कुदरसाई, उप्रावि ऊपरबेड़ा, उप्रावि सकलाडीह, उप्रावि केंदुडीह, उप्रावि उलिधिपा एवं उप्रावि मसलेवा शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post seraikela kharsawan news: एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले 14 स्कूलों के एचएम को शो कॉज appeared first on Naya Vichar.