सरायकेला.
सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय में शनिवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित हिंदुस्तान युवा संसद का शनिवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम के 18 से 25 वर्ष तक के 150 युवाओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया गया. इसमें 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया गया. समारोह में वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. युवाओं में काफी प्रतिभाएं हैं. देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होगी. मौके पर दारा सिंह गुप्ता, डॉ बीके सिन्हा, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ बसंत शुभाकर, डॉ शोभित रंजन, प्रो मनोज महतो, डॉ हर्षिता गुप्ता, सुष्मिता सिंहदेव मौजूद थे.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए 10 युवाओं का चयन
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए 10 युवाओं का चयनित किया गया. इसमें प्रथम मोनालिसा कुमारी आदित्यपुर, द्वितीय अनिमा कुमारी गम्हरिया, तृतीय ऋतुपर्णे चक्रवर्ती घाटशिला, चतुर्थ भानु प्रताप सिंह आदित्यपुर, पंचम नाजिया परवीन कपाली, छठे नितिन प्रांजल आदित्यपुर, सातवें अभिषेक सोम सरायकेला, आठवें मेघा पांडे सीनी, नौवें सात्विक पाल आदित्यपुर, 10वें बसंती हेंब्रम कुचाई रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post seraikela kharsawan news: देश निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : महालिक appeared first on Naya Vichar.