खरसावां. खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख मनेंद्र जामुदा व बीडीओ प्रधान माझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुरुआत 24 अप्रैल 1993 को हुई थी. इसके जरिए पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया. पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया गया. कहा कि गांवों के बिना देश का विकास संभव नहीं है. समावेशी व सतत विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था महत्वपूर्ण है. पंचायती राज के माध्यम से नए हिंदुस्तान का निर्माण करना है. बीडीओ प्रधान माझी ने पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से लेकर इसके मुख्य उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी. कहा कि सशक्त पंचायतों से ही विकसित राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा हो सकता है. प्रखंड के 13 पंचायतों में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. जन भागीदारी व जनजागरूकता पर भी जोर दिया. इस दौरान सभी लोगों को पानी बचाने की शपथ दिलायी गयी. पंचायतों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. स्वच्छता बनाये रखने की भी शपथ दिलायी गयी. मौके पर अश्विनी सरदार, खरसावां प्रखंड कार्यालय के कर्मी, जल सहिया आदि उपस्थित थे. इस दौरान बिहार के मधुबनी से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Seraikela News : पंचायती राज दिवस पर पानी बचाने की शपथ दिलायी गयी appeared first on Naya Vichar.