खरसावां. फलों के राजा आम ने बाजार में दस्तक दे दी है. गर्मी बढ़ने के साथ सरायकेला-खरसावां के हाट बाजारों में आम की मिठास घुलने लगी है. बाजार में आम के भाव 120 से 140 रुपये प्रति किलो है. अधिक कीमत सुनकर फिलहाल लोग खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग आम की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, आम के दीवाने और खाने के शौकीनों के लिए कीमत मायने नहीं रख रही है, उन्हें तो बस आम के आने का इंतजार रहता है. इसलिए आम के शौकीनों ने खरीदी शुरू कर दी है. दाम अधिक होने के कारण लोग कम मात्रा में आम की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में रत्नागिरी का हापुस, दक्षिण हिंदुस्तान का बैगनपल्ली, गुलाब खास, रसालू और ललमुनिया की आवक शुरू हो गयी है.
रत्नागिरी का हापुस सबसे महंगा, बैगनपल्ली सबसे किफायती
हापुस आम सबसे महंगे दाम पर बिक रहा है. रत्नागिरी से आने वाला यह आम छह पीस का पैक 600 रुपये में मिल रहा है. सुनहरे पीले रंग और शानदार पैकेजिंग के कारण यह आम अब भी सिर्फ खास ग्राहकों की पसंद बना हुआ है. बैगनपल्ली और रसालू आम कीमत में किफायती हैं, इसलिए इनकी मांग अधिक है. इनकी कीमत 120 से 140 रुपये प्रति किलो है. गुलाब खास और ललमुनिया जैसे आम स्वादिष्ट तो हैं, पर कीमत अधिक होने के कारण इनकी बिक्री थोड़ी कम है. गुलाब खास की कीमत प्रति किलो 150-200 रुपये व ललमुनिया आम की कीमत 220 से 240 रुपये प्रति किलो है.
इस साल बाजार में समय से पहले पहुंचा आम
इस साल बाजार में समय से पहले आम पहुंचा है. आम के दाम अधिक होने के संबंध में दुकानदारों ने बताया कि धीरे-धीरे आवक बढ़ने के साथ ही दाम कम होंगे. फिलहाल आम के दाम अधिक होने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर जरूर हैं, लेकिन आवक बढ़ने के साथ ही कीमत भी घटेगी और खरीदारी बढ़ने लगेगी. आम व्यापारी जहांगीर आलम के अनुसार , इस बार बिहार, बंगाल और यूपी में फसल बेहतर है. अगर मौसम ने साथ दिया, तो लोगों को भरपूर आम खाने को मिलेंगे.
मई के पहले सप्ताह में आम की दो नयी किस्में बाजार में आयेंगी
आम व्यापारी जहांगीर आलम के अनुसार, मई के पहले सप्ताह से बाजार में दो और किस्में मद्रासी लंगड़ा और पलकुलमैन आनेवाली हैं. इनके आने से आम की कीमतों में गिरावट आयेगी. 15 मई के बाद भागलपुर का जरदालू, बंबइया, ओडिशा का लंगड़ा और बंगाल का हेमसागर बाजार में आयेंगे. जून के पहले सप्ताह से बिहार का लोकप्रिय लंगड़ा आम भी बाजार में दस्तक देगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Seraikela News : फलों का राजा आम बाजार में दाख़िल, कीमत ₹120 किलो appeared first on Naya Vichar.