Shah Rukh Khan Dance Video: शाहरुख खान एक बार फिर अपने डांस मूव्स और चार्म से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ही सुपरहिट गाने ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में शाहरुख न सिर्फ बेफिक्र अंदाज में डांस कर रहे हैं, बल्कि उनकी एनर्जी भी देखने लायक है.
स्टेज पर की जबरदस्त परफॉर्मेंस
King Khan rehearsing for Filmfare award with crowd gathering outside the stadium at 3am #King pic.twitter.com/j7Xj4S0xyr
— SRK Fans United (@SRKUnited_) October 10, 2025
वायरल वीडियो में शाहरुख खान एक स्टेज पर कई डांसर्स के साथ नजर आ रहे हैं. वह 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के फेमस गाने पर रिहर्सल करते दिखते हैं. उन्होंने हल्की-फुल्की टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहनी हुई है, और पूरे जोश के साथ स्टेप्स दोहरा रहे हैं. वीडियो में एक कोरियोग्राफर उन्हें स्टेप्स समझा रहा है, जबकि शाहरुख पूरी तन्मयता के साथ रिहर्स करते हैं.
फैंस बोले- “60 की उम्र में भी कमाल की एनर्जी”
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज के आसपास फैन्स की भीड़ जमा हो गई है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “60 की उम्र में भी इनकी एनर्जी देखने लायक है.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “शाहरुख हमेशा दिल जीत लेते हैं.” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जिन लड़कियों ने उनके साथ स्टेज शेयर किया, वे बहुत खुशनसीब हैं..
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दिखेगा शाहरुख का जलवा
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में होस्टिंग करते नजर आएंगे और स्टेज पर परफॉर्म भी करेंगे. इससे पहले भी वे कई बार अपनी होस्टिंग स्किल्स से इवेंट को यादगार बना चुके हैं.
The post Shah Rukh Khan Dance Video: स्टेज पर थिरके शाहरुख खान, ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ पर दिखाए जबरदस्त मूव्स appeared first on Naya Vichar.