Shami Roza Controversy: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मोहम्मद शमी पर जो बयान दिया था, उसकी कड़ी निंदा हो रही है. शमी के चचेरे भाई मोहम्मद जैद ने कहा, “जब कोई व्यक्ति यात्रा पर होता है, तो वह इस शर्त पर अपना ‘रोजा’ छोड़ सकता है कि वह रमजान के बाद इसे रखेगा. मौलाना द्वारा दिया गया बयान बचकाना है. मुझे लगता है कि यह बयान केवल टीआरपी के लिए दिया गया है. हमारे गांव के लोग ऐसे मौलाना को नहीं जानते हैं जो पूरी जानकारी न रखता हो. मुझे लगता है कि ऐसे मौलाना को ‘कठमुल्ला’ कहा जा सकता है.”
मौलाना ने शमी पर क्या दिया था बयान?
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा था कि रमजान में रोजा नहीं रखकर उन्होंने गुनाह किया है. मौलाना ने आगे कहा- “शरीयत की नजर में शमी मुजरिम हैं और उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था.” मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो में कहा कि “शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए. रजवी ने शमी को सलाह दी कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें.” उन्होंने कहा कि “शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है और इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है.” रजवी ने कहा कि “अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाहगार माना जाता है.” उन्होंने कहा कि “क्रिकेट स्पोर्ट्सना बुरा नहीं है लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए.” रजवी ने कहा, “मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें.” क्रिकेटर मोहम्मद शमी फिलहाल दुबई में हैं और वह टीम इंडिया की ओर से चैंपियन ट्रॉफी स्पोर्ट्स रहे हैं.
#WATCH | Amroha, Uttar Pradesh: Mohammed Zaid, cousin of Indian pacer Mohammed Shami, says, “When a person is on a journey, he can skip his ‘Roza’ on the condition that he will observe it after Ramzan. The statement made by the Maulana is childish…I think this statement has… https://t.co/mPd1Mgbws6 pic.twitter.com/SGM9MMEgUm
— ANI (@ANI) March 6, 2025
The post Shami Roza Controversy: शमी के भाई ने मौलाना को दिया करारा जवाब, इंडियन क्रिकेटर के रोजा पर उठाया था सवाल appeared first on Naya Vichar.