नया विचार मोरवा । हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व बताते हुए संपूर्ण प्रखंड में सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने में सहयोग देने की अपील की। उपस्थित प्रतिनिधियों ने शांति पूर्ण माहौल में राष्ट्रीय पर्व मनाने का संकल्प लिया। अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, जनार्दन प्रसाद, रंगलाल साह,वरुण कुमार सिंह, रामनाथ राय, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार राय, दिलीप कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया। मौके पर सभी पुलिस कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।