Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के चलते 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके पति पराग त्यागी अब तक चुप थे, लेकिन एक हफ्ते बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. उन्होंने पोस्ट में क्या कुछ लिखा, आइए बताते हैं.
पराग ने शेफाली को दी आखिरी विदाई
पराग ने अपनी दिवंगत पत्नी को ‘परी’ कहकर याद किया और लिखा कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं थीं, बल्कि आत्मा की शांति और ताकत की मिसाल थीं. उन्होंने शेफाली को “सबकी मां” बताते हुए उनके निस्वार्थ प्रेम, समर्थन और गाइडेंस की तारीफ की. पराग ने अपने पोस्ट में लिखा, “’शेफाली, मेरी परी – हमेशा के लिए कांटा लगा – जो आंखों से दिखता है, उससे कहीं ज्यादा थी. वो ग्रेस में लिपटी आग थी- शार्प, फोकस, और प्रेरित. एक स्त्री जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी.”
‘वो सबकी मां थी…’
पराग ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘लेकिन अपनी सभी टाइटल्स और अचीवमेंट्स से परे, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थी. वो सबकी मां थी. हमेशा दूसरों को प्राथमिकता देती थी. अपनी मौजूदगी से ही गर्मजोशी और कंफर्ट देती थी. एक उदार बेटी. एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिंबा की शानदार मां. एक प्रोटेक्टिव और मार्गदर्शक बहन और मासी. एक बेहद वफादार दोस्त, जो अपनों के साथ साहस और करुणा के साथ खड़ी रहती थी.’
‘अंत तक तुमसे तुमसे प्यार करता…’
उन्होंने अपनी बातों को खत्म करते हुए लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में, शोर और अटकलों से बह जाना आसान है. लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए. जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया, उसने जो खुशी जगाई, उसने जिंदगियों को ऊपर उठाया. मैं इस थ्रेड की शुरुआत एक साधारण प्रार्थना से कर रहा हूं. ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे. ऐसी यादों से जो मरहम बनें. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखें. उसे उसकी विरासत बनने दो – एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जाएगा. अंत तक तुमसे तुमसे प्यार करता हूं.’
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: ‘द ट्रेटर्स’ का हिस्सा बनने वाली थी शेफाली जरीवाला! मेकर्स ने इस एक्ट्रेस से कर दिया था रिप्लेस
The post Shefali Jariwala: ‘अंत तक तुमसे प्यार…’, पति पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को यूं दी आखिरी विदाई, पोस्ट पढ़कर छलक उठेंगे आंसू appeared first on Naya Vichar.