Shibu Soren Health Checkup: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद शिबू सोरेन रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को विशेष विमान से उन्हें लेकर दिल्ली गये थे. सोमवार को गुरुजी का हेल्थ चेकअप शुरू किया गया. अभी एक-दो दिनों तक उनके दिल्ली में ही रह कर जांच कराने की सूचना है. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुजी को साथ लेकर रांची लौटेंगे.
कोलकाता में हेमंत ने कल्पना संग की थी मां काली की पूजा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गए थे. 6 फरवरी 2025 को वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा की थी. कालीघाट के पंडा ने मंत्रोच्चार करवाया.
ममता के न्योते पर गए थे कोलकाता
हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता गए थे. उन्होंने इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है. इससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Traffic Jam: झारखंड का बरही चौक 36 घंटे से जाम, गाड़ियों की लगीं लंबी कतारें, भूख-प्यास से बेहाल दिखे लोग
The post Shibu Soren Health Checkup: शिबू सोरेन दिल्ली में करा रहे स्वास्थ्य की जांच, विशेष विमान से लेकर गए थे सीएम हेमंत सोरेन appeared first on Naya Vichar.