नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र संजीव कुमार गिरि ने भोपाल में आयोजित केएसएस शूटिंग कंपटीशन 2025 में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर 50 मीटर पिस्टल पैराशूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर समस्तीपुर सहित बिहार का नाम रोशन किया है। बता दें कि विगत माह स्पोर्ट्सो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के तहत करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में छह दिवसीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन बने रहे इस युवा पैराशूटर को 0.2 अंक से पिछड़ कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। यह प्रतियोगिता भी 50 मीटर फायर पिस्टल की थी। इसके पूर्व इस युवा पैराशूटर ने विगत वर्ष साउथ कोरिया के चांगवों शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैराशूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया था। उसका अगला लक्ष्य एशियाड एवं कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाना है,जिसके लिए वह अथक परिश्रम कर रहा है। फिलहाल वह 11वर्षों से चेन्नई स्थित हिंदुस्तानीय लेखा एवं सांख्यिकी विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है। युवा पैराशूटर की इस सफलता पर राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पैराशूटर संजीव कुमार गिरि एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं । मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी कई और मेडल जीतकर अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।