नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के नरघोगी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में बुधवार को धूमधाम से वर्षगांठ मनाया गया। इस दौरान कालेज के चिकित्सकों एवं अतिथियों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाया। वर्षगांठ समारोह करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ . जी सी कर्ण ने कहा कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना का एक साल पूरा हुआ है। आज यह अस्पताल सही तरीके से संचालित हो रहा है। इस कालेज सह अस्पताल के सही तरीके से संचालित होने के लिए सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों की अहम भूमिका है। वहीं इस कालेज सह अस्पताल की स्थापना के एक साल पूरा होने पर यहां के ग्रामीणों में भी हर्ष काफी देखा जा रहा है । इस सुदूर गांव में इतना बड़े अस्पताल का स्थापित होना बहुत खुशी की बात है। इसके लिए यहां के लोग भी धन्यवाद के पात्र हैं। बताते चलें कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के एक साल पूरा होने के अभी तक एमरजेंसी शुरू नहीं हुई है।इसका ममाल लोगों को सता रहा है। समारोह को डॉ .विजय कुमार, डॉ. सतीश कुमार कर्ण,डा. विजयंत, डा.सुबोध कुमार, डा. अंकित कुमार, डॉ. रजनीकांत, डॉ .संजय निराला, डॉ. अनुपम , डॉ. संतोष कुमार, डॉ. ब्रजेश आनंद, डॉ. दीपक, गोपाल कुमार झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।