Sikandar Lifetime BO: साल 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. एआर मुरुगादॉस की फिल्म का क्रेज दर्शकों में सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा होने भी लाजमी है कि ईद के मौके पर भाईजान की रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन एक नया रिकार्ड सेट कर जाते हैं. इससे पहले लिस्ट में बजरंगी भाईजान, दबंग, बॉडीगार्ड जैसी फिल्में शामिल हैं. अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चर्चा तेज हो गई है. आइए बताते हैं इसपर ट्रेड एक्सपर्ट का क्या कहना है.
सिकंदर का लाइफटाइम कलेक्शन कितना होगा?
बॉलीवुड लाइफ के साथ इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने ‘सिकंदर’ के लाइफटाइम कलेक्शन पर कहा, ‘यह अब स्वीकार करना होगा कि सलमान खान अब पहले जैसे (2009 से 2017) प्राइम नहीं रह गए हैं. तो उनसे 400 से 500 करोड़ की उम्मीद करना रियलिस्टिक नहीं होगा. लेकिन अगर सिकंदर 250 से 300 करोड़ कमा लेती है तो ये फिल्म के लिए अच्छी समाचार होगी.’ वहीं, रोहित जयसवाल ने कहा, ‘अगर सिकंदर एंटरटेनिंग साबित होती है तो भी ये 270 से 300 करोड़ ही कमा पाएगी. लेकिन अगर फिल्म बहुत ही शानदार हुई तो ये 450 करोड़ से 500 करोड़ तक आसानी से पहुंच जाएगी.’
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सलमान खान का रिएक्शन
सलमान फिल्म ने सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, ‘मेरी पिक्चर चाहे जैसी भी हो, मेरे फैंस 200 पार करवा ही देते हैं.’ हालांकि, अब फिल्म कितना कमाई कर जाती यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज जैसे कलाकार नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म में खूब एक्शन दिखाया जायेगा. साथ ही 31 साल के ऐज गैप में रश्मिका और सलमान खान की केमिस्ट्री भी देखने लायक होगी.
यह भी पढ़े: Sikandar vs L2 Empuraan पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पता है यह एक…
The post Sikandar Lifetime BO: 500 करोड़ कमा पाएगी सलमान की सिकंदर? लाइफटाइम कलेक्शन पर ट्रेड एनालिस्ट का खुलासा appeared first on Naya Vichar.