सीतामढ़ी. हिंदुस्तान के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर संविधान बचाओ आंदोलन के तहत पटना के सदाकत आश्रम से राजेंद्र बाबू की समाधि तक पदयात्रा में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद केे नेतृत्व में जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधानिक संस्थानों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. जम्हूरियत की हिफाजत के लिए राहुल गांधी को मजबूत करना वक्त का तकाज़ा है. इस मार्च में जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, अंजारुल हक तौहीद, ताराकांत झा, वीरेंद्र राम, कुद्दूस अंसारी, संजय राम, रंजीत गुप्ता, वीरेंद्र कुशवाहा, दीपक कुमार दीप, सोहन प्रसाद, मोनी गुप्ता, विजय सिंह राठौर, ऊषा शर्मा, धीरज गुप्ता, इरशाद खान, विजय सिंह, अमजद खान, लालू सदा सहित कई लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi : संविधान बचाओ आंदोलन पदयात्रा में शामिल रहे जिले के कांग्रेसी appeared first on Naya Vichar.