सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को नगर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने की. बैठक में खेती की बढती लागत के आलोक में एमएसपी सीटू 50% पर कानून तथा कृषि कर्ज से मुक्ति पर वार्ता के नाम पर प्रशासन की टालू नीति की निंदा की गयी तथा किसान-मजदूरों से संघर्ष तेज करने की अपील की गयी. बैठक में गेंहू की खरीद पर 500 रु क्विंटल बोनस, प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा हेतु अनुदान, 60 वर्ष से उपर के सभी किसान-मजदूरों तथा वृद्धा पेंशनधारियों को 10 हजार रू मासिक पेंशन, किसान सम्मान योजना की राशि दुगुना करने, सर्वे, मनरेगा, निबंधन सहित अन्य कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सभी नलकूपों को वर्ष 2025 में विद्युत कनेक्शन से जोडने तथा बंद राजकीय नलकूपों को युद्ध स्तर पर चालू कराने, बागमती कटाव तथा टूटे तटबंधों से ध्वस्त घरों तथा नदी में खेत कटने से हुई क्षति की भरपाई की प्रशासन से मांग की गयी. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हमले की घोर निंदा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से किसान नेता अमरेंद्र राय को उपाध्यक्ष, मो अली अकबर तथा अश्विनी मिश्र को जिला सचिव बनाया गया. इसके अलावा 20 मई के ट्रेड यूनियन आंदोलन, 25 मई को रीगा किसान-कामगार महापंचायत तथा 16 को बाजपट्टी में किसानों तथा सर्वोदय की संयुक्त बैठक का समर्थन किया गया. इस मौके पर संयोजक डॉ आनंद किशोर, शशिधर शर्मा, चंद्रदेव मंडल, मो मुर्तुजा, संजीव कुमार सिंह, मो गयासुद्दीन, अमरेंद्र राय, अवधेश यादव, अश्विनी मिश्र, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल, विमलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news : अंचल, सर्वे तथा मनरेगा में भ्रष्टाचार पर रोक लगाये प्रशासन appeared first on Naya Vichar.