सीतामढ़ी. वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को मां दुर्गा के अष्टम रूप की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और ध्यान किया गया. विभिन्न पूजा स्थलों पर महाअष्टमी का मेला भी लगा. वहीं, कई पूजा समितियों की ओर से जागरण, भक्ति-भजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया. वहीं, रात भर निशा पूजा का आयोजन किया गया.आज नवमी तिथि है और इस तिथि को कन्या पूजन, हवन, कन्या भोजन व अन्य रश्मों को पूरा किया जायेगा. मठवा गांव में पिछले 12 साल से अनवरत हो रही है चैती दुर्गा पूजा
रीगा. प्रखंड क्षेत्र के मठवा गांव में चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति की ओर से विगत 12 वर्षों से शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है. पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह के निवास स्थान पर यह पूजा होती है. पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया संजय कुमार सिंह ही हैं. बसंत सिंह, रत्नाकर सिंह, रामबली पासवान, इंदल पासवान आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है. अष्टमी के अवसर पर पूजा समिति की ओर से शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की आरती की गयी.
डुमरा के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से की जा रही चैती दुर्गा पूजा
डुमरा. चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सीमरा व शांतिनगर चौक समेत अन्य स्थानों पर भगवती का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना किया जा रहा हैं. शनिवार को अष्टमी तिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे. संध्या काल में भक्तिभाव से आरती का आयोजन किया गया. चैती युवा दुर्गा पूजा समिति के स्तर से सीमरा चौक तो श्री मां चैती दुर्गा पूजा समिति के स्तर से शांतिनगर चौक पर प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं.
खोइंछ भरने व पूजा-अर्चना को लगा रहा भक्तों का तांता
चोरौत. चैती नवरात्र के महाअष्टमी को पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन व खोइंछ भरने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही स्त्रीएं महाअष्टमी तिथि का व्रत और अनुष्ठान प्रारंभ कर दी थीं. बलरुआ, परिगामा व चिकना समेत अन्य जगहों पर पूजा पंडाल निर्माण कराकर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जा रही है. सप्तशती दुर्गा व भक्ति भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Sitamarhi news: आज नवमी को कन्या पूजन व हवन appeared first on Naya Vichar.