सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत स्थित माना बाबा मठ परिसर में गुरुवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों ने पुल- पुलिया, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व विकलांग पेंशन समेत अन्य जनहित से जुड़े योजनाओं से संबंधित आवेदन दिया. डीएम ने आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द करने के साथ हीं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद स्थानीय मध्य विद्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय भवन व शौचालय का जायजा लेने के साथ हीं छात्र- छात्राओं से पूछताछ करने के साथ हीं आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव, मुखिया रितेश कुमार, बीपीआरओ रौशन कुमार झा, सीएचसी प्रभारी कन्हैया कुमार, पीओ शशि शेखर ठाकुर, एमओ अमित कुमार व सीडीपीओ रीमा कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news: जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए डीएम appeared first on Naya Vichar.