सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी बाजार तलखापुर में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गंगी उर्फ सिकंदर राम के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सिनेमा रोड में शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी मो रहमत के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news: पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.