सुरसंड. हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनातनी के बीच गुरुवार की रात छिड़ी जंग में हिंदुस्तानीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दी गयी मुंहतोड़ जवाब के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ में सुरक्षा एजेंसियां पूरी रात स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया. खासकर विदेशी घुसपैठिये पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से हिंदुस्तानीय व नेपाल चेकपोस्ट बंद हो जाने के बावजूद इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ पर भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व भिट्ठामोड़ एसएसबी कैंप कमांडर सुमित कुमार के नेतृत्व में जवानों ने स्पेशल चेकिंग अभियान के तहत सतर्क व मुस्तैद रहे. इस अभियान में नवाही व गांधीनगर बीओपी के एसएसबी जवानों ने भी अपने-अपने क्षेत्र पर कड़ी नजर रख रहे थे. इधर, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news : बॉर्डर पर पूरी रात चला स्पेशल चेकिंग अभियान appeared first on Naya Vichar.