मेजरगंज. थाना क्षेत्र के बराही पैक्स गोदाम के समीप से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा से लदी एक कोरोला कार को जब्त किया, जबकि चालक फरार होने में सफल हो गया. जब्त की गयी कार से 193.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, किसी ग्रामीण द्वारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार को सूचना दी गयी कि तेज गति से आ रहे एक कोरोला कार ने बराही पैक्स गोदाम के समीप एक टेंपो में ठोकर मार दिया तथा लोगों को जूटते देख वह कार छोड़कर फरार हो गया. कार में बड़ी मात्रा में गांजा लदी है. पुलिस गश्ती दल में शामिल प्रपुअनि राजीव रंजन मौके पर पहुंच कार (जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 जेड 7101 है) को थाना ले आए. घटना शुक्रवार के दोपहर का बताया गया है. परि पुअनि राजीव रंजन के लिखित आवेदन पर अज्ञात चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news : 193.5 किलोग्राम गांजा से लदी कोरोला कार जब्त appeared first on Naya Vichar.