नया विचार सीतामढ़ी – आये दिन पिस्टल लहराते वीडियो और फोटो वायरल करना आम बात हो चली है। पिस्टल लहराना एक तरह से युवकों का शौक बनता जा रहा है। कुछ युवा पिस्टल के साथ तस्वीरें/वीडियो सोशल मीडिया पर खुद डालते है और अन्य से भी वायरल करा गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस दौरान वे भूल जाते है कि अवैध पिस्टल रखना और इसका प्रदर्शन करना गुनाह है। वैसे इस तरह के अब तक कई युवकों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पुलिस के संज्ञान में चला गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
चैनपुरा गांव का है वायरल वीडियो!
वायरल वीडियो सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का बताया गया है। हालांकि Nayavichar वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दो युवक हथियार लहराते हुए भोजपुरी गीत पर ठुमका लगाते दिख रहे हैं। एक युवक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रखा है, जो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के बारे में कहा जा रहा है कि ये शराब तस्कर है और वीडियो में दिख रही बाइक चोरी की बताई जा रही है। वीडियो देखें – https://youtube.com/shorts/6_0KsEoBP70?si=NdiKqznoY-RUv-M4
फेसबुक पर डाल रखा है वीडियो
वीडियो को शिव शंकर कुमार सिंह नामक युवक के नाम से बने फेसबुक आईडी पर डाला गया है। एक वीडियो में एक युवक कट्टा लेकर वीडियो बना रहा है, तो दूसरे वीडियो में दो युवक एक देसी कट्टा के साथ भोजपुरी गीत पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। इस संबंध में सदर डीएसपी वन राम कृष्णा ने मीडिया को बताया है कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।