Siwan News: सीवान के बसंतपुर थाने के कौड़िया गांव में शुक्रवार देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हो गए है. घायल को सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि गांव के दबंगों के शराब के कारोबार में शामिल होने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद गुस्साएं दबंगों ने शत्रुघ्न सिंह की पेट्रोल पंप पर पिटाई की थी. इसके बाद उन लोगों ने शत्रुघ्न सिंह के घर पर भी हमला किया. इसमें उनका बेटा और परिवार के लोग घायल हुए थे.
1 को मारी गोली 2 को तलवार से काटा
मारपीट के बाद शत्रुघ्न सिंह और उनके भाई पीटने वाले लोगों के घर पहुंचे. जहां दोनों ओर से फायरिंग हुई. इसमें 3 लोगों की मौत हुई है. एक को गोली मारी गई है. वहीं, 2 लोगों को तलवार से काटे जाने की समाचार है. मृतकों के परिजनों ने मलवरिया पुल पर तीनों शवों को रखा है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
गुस्साई भीड़ ने बाइक लगाई आग
आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुकानदारों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोग इतने उग्र हैं कि पुलिस भी अभी जाने से डर रही है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज 520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन
The post Siwan News: सीवान में 3 लोगों की हत्या, 2 को तलवार से काटा, 1 को मारी गोली, छावनी में तब्दील हुआ शहर appeared first on Naya Vichar.