Skincare Tips: हर किसी की यह चाहत होती है कि उनकी त्वचा हमेशा ही खूबसूरत और ग्लोइंग बनी रहे. लेकिन कई बार स्किन के ऑयली होने की वजह से इसमें कई तरह की अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आपको पिंपल्स होना काफी आम है. ये दोनों ही चीजें एक साथ मिलकर आपके चेहरे को बर्बाद करने का काम करती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिनकी स्किन ऑयली है और साथ ही चेहरे पर पिंपल्स भी निकल आये हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल एक लंबे समय से चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता रहा है. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को लेकर उसमें गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग समाचारें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
बेसन और हल्दी
आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बेसन और हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ऑयली नहीं होती, पिंपल्स से छुटकारा मिलता है और साथ ही टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है. आपको एक चम्मच बेसन में थोड़ा सा हल्दी पाउडर और गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. आधे घंटे के बाद आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना हैं.
टमाटर का इस्तेमाल
आपको अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए टमाटर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसमें आपको ऑइल एब्जॉर्बिंग एसिड पाया जाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आप पिंपल्स की समस्या से भी बचे हुए रहते हैं. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. एक टमाटर का रस निकाल लें और अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. करीबन आधे घंटे रखने के बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: सर्दियों में भी आपकी त्वचा होगी चांद सी चमकदार, मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से होंगे ये फायदे
The post Skincare Tips: ऑयली स्किन और पिंपल्स ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? ये टिप्स समस्या से दिलाएंगे छुटकारा appeared first on Naya Vichar.