Skincare Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. अगर गर्मी में त्वचा की चमक में कमी आ गई है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. इसको बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है और कई लोग इससे बने चाय का भी सेवन करते हैं. चेहरे पर इस फूल से तैयार किया हुआ फेस पैक स्किन को कई फायदे देता है. तो आइए जानते हैं गुड़हल से बने फेस पैक के बारे में.
इस तरीके से फेस पैक करें तैयार
गुड़हल से फेस पैक बनाने के लिए आप कम से कम 4-5 गुड़हल के फूलों को लें. इन फूलों से आप एक बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में आप एक चम्मच दही को मिक्स कर दें और इस पेस्ट को फेस पर लगाएं. चेहरे पर इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक लगा कर रखें फिर पानी से इसे साफ कर लें. ये आपकी त्वचा को क्लीन करता है और चमक को भी बढ़ाता है.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग समाचारें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल
गुड़हल के फायदे
- गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आपके चेहरे से ड्राइनेस को कम करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है. अगर आपकी स्किन रूखी है तो गुड़हल से बने फेस पैक से आप स्किन को हाइड्रेटेड रख सकते हैं.
- अगर आपके चेहरे पर एजिंग के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है. इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं और ये एंटीआक्सिडेंट से युक्त होता है और ये स्किन को टाइट करने में मदद करता है.
- गुड़हल के फूल पिंपल को दूर करने में सहायक है. गुड़हल के फूल दाग धब्बे को कम करता है.
- गुड़हल के अनेक फायदे हैं. इसका इस्तेमाल बाल को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: स्किन केयर में रामबाण है नीम, इन आसान फेस पैक से मिलेंगे चौंकाने वाले रिजल्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Skincare Tips: गुड़हल के फूल से मिलेगा खोया हुआ निखार, इस तरह से करें इसका इस्तेमाल appeared first on Naya Vichar.