Sofa Cleaning Tips At Home: दिवाली आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले ये आता है घर के सभी चीजों को साफ कैसे करें. घर में जितन भी समान रखे हुए है उन सभी को अच्छे से कैसे साफ करें. कई बार तो घर में रखी चीजों को साफ करने के लिए हमें बाहर से लोगों को बुलाना पड़ता है. ऐसे में अगर आप सोफ़ा कि बात करें तो वो भी आसानी से घर में साफ नहीं हो सकता है ऐसा लोग सोचते हैं. पर क्या आपको पता है कि सोफ़ा को बहुत ही आसानी से आप मिनटों में घर पर ही अपने पुराने सोफ़ा को नए की तरह चमका सकते हैं. लेकिन इस चीज में भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप घर पर सोफ़ा कैसे साफ कर सकते हैं और साफ करते हुए किन बातों का ध्यान रखना होगा.
क्या घर में सोफ़ा को कर सकते हैं?
हां, बिल्कुल! अगर आप सही क्लीनिंग तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो घर पर सोफा को आसानी से साफ किया जा सकता है. बस यह ध्यान रखें कि सोफा के फैब्रिक के अनुसार क्लीनिंग करें.
सोफ़ा को साफ करने के लिए किन चीजों की जरूर पड़ती है?
वैक्यूम क्लीनर
हल्का डिटर्जेंट या शैम्पू
स्प्रे बोतल
माइक्रोफाइबर कपड़ा
बेकिंग सोडा
ब्रश (सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला)
कपड़े वाला सोफ़ा कैसे साफ करें?
वैक्यूम क्लीनर से धूल और बाल साफ करें.
एक बाल्टी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट और पानी मिलाएं.
माइक्रोफाइबर कपड़े को इसमें भिगोकर निचोड़ लें
कपड़े से सोफा को हल्के हाथों से पोछें.
फिर सूखे कपड़े से पोंछकर खुली हवा में सूखने दें.
लेदर का सोफ़ा कैसे साफ करें?
गीले कपड़े से सोफा की सतह साफ करें.
थोड़े से बेबी शैम्पू या लेदर क्लीनर का उपयोग करें.
सूखने के बाद लेदर कंडीशनर लगाएं ताकि चमक बनी रहे.
अगर सोफ़ा पर दाग लगे हुए है तो उसे साफ कैसे करें?
दाग ताजा हो तो तुरंत गीले कपड़े से पोछें.
जिद्दी दाग पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और 15 मिनट बाद वैक्यूम करें.
चाहें तो सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं.
सोफ़ा से अगर बदबू आ रही है तो उसे कैसे साफ करें?
पूरे सोफा पर बेकिंग सोडा छिड़क दें.
20–30 मिनट बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें.
चाहें तो थोड़ा सा फ्रेशेनर भी छिड़क सकते हैं.
कितने दिनों में सोफ़ा को साफ करना चाहिए?
हर 10–15 दिन में हल्की सफाई करें और हर 2–3 महीने में डीप क्लीनिंग करें.
यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम
यह भी पढ़ें: How To Wash Designer Suit At Home: अब ड्राई क्लीनर पर नहीं होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें अपने सूट की प्रोफेशनल सफाई
The post Sofa Cleaning Tips At Home: ड्राई क्लीनिंग नहीं, घर पर करें सोफा की गहराई से सफाई इन आसान तरीकों से appeared first on Naya Vichar.