SpaDeX Mission: दुनिया में एक बार फिर हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. हिंदुस्तानीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन (SpaDeX Mission) के तहत दूसरी बार दो सैटेलाइट्स की डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. यह तकनीक के सहारे अंतरिक्ष में दो या उससे अधिक अंतरिक्ष यान को एक साथ जोड़कर या कक्षा में साथ लाकर एक बड़ी संरचना बनाया जाता है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का निर्माण भी डॉकिंग के जरिए किया गया है. दूसरी बार डॉकिंग सफल डॉकिंग से साफ हो गया है कि अब हिंदुस्तान भी इस क्षेत्र का माहिर हो गया है. इससे हिंदुस्तान के लिए अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और चंद्रयान-4 अभियान के संचालन में और मदद मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपग्रहों की दूसरी डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. जैसा कि पहले बताया गया था, PSLV-C 60/स्पैडेक्स मिशन को 30 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. इसके बाद उपग्रहों को पहली बार 16 जनवरी 2025 को सुबह 6:20 बजे सफलतापूर्वक डॉक किया गया और 13 मार्च 2025 को सुबह 9 बजकर 20 पर सफलतापूर्वक अनडॉक किया गया. अगले दो सप्ताह में आगे के प्रयोगों की योजना बनाई गई है.”
खास बातें-
- अमेरिका, रूस, चीन के बाद स्पेस में सफलतापूर्वक डॉकिंग करने वाला हिंदुस्तान चौथा देश बन गया है.
- हिंदुस्तान के भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए यह अहम मील का पत्थर साबित होगा.
- इससे हिंदुस्तान के लिए अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और चंद्रयान-4 अभियान के संचालन में और मदद मिलेगी.
हिंदुस्तान बना ऐसा करने वाला चौथा देश
हिंदुस्तान तेजी से तरक्की कर रहा है. अमेरिका, रूस और चीन के बाद हिंदुस्तान अंतरिक्ष में डॉकिंग संबंधी प्रयोग करने वाला चौथा देश है. स्पेडेक्स में महारत हासिल करने से हिंदुस्तान की भविष्य में अंतरिक्ष योजनाओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. चंद्रमा पर मानवयुक्त मिशन भेजने, वहां से अनुसंधान के लिए नमूने लाने और हिंदुस्तानीय अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण और संचालन करने के लिए यह बेहद जरूरी है. इसरो के मुताबिक स्पेडेक्स दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग कर अंतरिक्ष में डॉकिंग के लिए एक किफायती प्रौद्योगिकी मिशन है, जिसे पीएसएलवी के जरिये लॉन्च किया गया था.
The post SpaDeX Mission: अंतरिक्ष में इसरो ने फिर किया कमाल, दूसरी बार की सैटेलाइट्स की डॉकिंग appeared first on Naya Vichar.