नया विचार समस्तीपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-इटारसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक रानी कमलापति से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी ।