SSC Important Notice in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उन उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी जानकारी जारी की है जो 2025 की SSC परीक्षाओं (जैसे CGL, CHSL, CPO, JE आदि) की तैयारी कर रहे हैं. आयोग ने कहा है कि अब SSC की One Time Registration (OTR) प्रक्रिया को आधार से जोड़ा जा रहा है. यह नया नियम 2 जून 2025 से लागू होगा. यहां आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
एसएससी के नोटिस में क्या? (SSC Important Notice)
इसका मतलब यह है कि SSC की आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपना आधार नंबर देना अनिवार्य होगा. बिना आधार लिंक किए अब SSC की OTR प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. SSC ने 9 मई 2025 को जारी परीक्षा कैलेंडर के साथ यह भी बताया है कि जो उम्मीदवार पहले से OTR प्रोफाइल बना चुके हैं, वे उसमें जरूरी सुधार या बदलाव 31 मई 2025 तक ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से पहले करें अप्लाई
SSC OTR प्रोफाइल को अपडेट करना जरूरी (SSC Important Notice)
इसके बाद पुराने प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा. आपको नई आधार आधारित प्रणाली में दोबारा रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने SSC OTR प्रोफाइल को अपडेट कर लें, ताकि आगे कोई परेशानी न हो.
हाल ही में SSC ने 2025 के लिए जारी किया था कैलेंडर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में 2025 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. यह संशोधित कैलेंडर बीते शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी किया गया, जिसमें कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है. जारी की गई जानकारी के अनुसार, SSC CGL 2025 यानी संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा की अधिसूचना अब 9 जून 2025 को जारी की जाएगी. इसके अलावा, 2025-26 के परीक्षा चक्र में शामिल अन्य भर्तियों की तारीखों में भी फेरबदल किया गया है. जो भी उम्मीदवार SSC की आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे यह संशोधित परीक्षा शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें
The post SSC Important Notice: एसएससी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन में नया नियम, आयोग के नोटिस में क्या? appeared first on Naya Vichar.