Stampede at New Delhi Railway Station: पटना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से अब तक 20 लोगों की मौत होने की सूचना है. मरनेवालों में अधिकतर बिहार के लोग हैं. बिहार के सारण जिले का रहनेवाला एक चश्मदीद ने भगदड़ की दर्दनाक कहानी बताते हुए कहा कि उसकी मां भगदड़ होने पर गिर गयी और लोग उसके शरीर के ऊपर से भागने लगे. वो दब कर वहीं मर गयी. छपरा का रहनेवाला पप्पू गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली से बिहार संपूर्ण क्रांति से आनेवाला था, लेकिन भगदड़ में उसकी मां की मौत होने के बाद वो अस्पताल की ओर भागा. पप्पू की माने तो भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर लोग संपूर्ण क्रांति से बिहार आनेवाले यात्री हैं.
जो गिरा वो दब कर मर गया
पप्पू गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर बहुत गंदी स्थिति थी. महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ उमड़ी थी, तभी भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. जो गिरे वो दब कर मर गये. प्रयागराज जाने वाले एक दूसरे यात्री ने बताया कि, वे अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे, उनका 12583 ट्रेन में टिकट था और B2 में रिजर्वेशन था. 10.40 की गाड़ी थी और वो लोग 8.30 बजे स्टेशन आ गए थे..लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी..गंदी स्थिति थी..जिसके बाद अचानक भगदड़ हुई और लोग ट्रेन के आगे गिरे. उन्होंने बताया कि कितने लोग गिरे पता नहीं. लोग ट्रेन के आगे गिर गए, कट गए, दब गए, मर गए. प्रशासन आया एक बार में ही सबको भरकर ले जाया गया.
एक घंटे तक मची रही अफरा-तफरी
एक अन्य स्त्री यात्री ने बताया कि हम एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी एक स्त्री यात्री ने कहा कि यहां पैर रखने की जगह भी नहीं थी, जिनका टिकट नहीं था वो आराम से जाकर ट्रेन में बैठे थे, औऱ जिनका टिकट था वो बाहर खड़े थे. एक दूसरे चश्मदीद ने बताया कि मैं अंदर ही था जब भगदड़ मची, लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. धक्का-मुक्की हो गई. मैं तो सीढ़ियों से दूर हट गया, लोगों ने धक्का मारना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली. भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: Stampede: पटना जंक्शन पर भी भीड़ का बुरा हाल, कहीं हो न जाए नयी दिल्ली जैसा हादसा
The post Stampede: गिरी, दबी और मर गयी मां…बिहार के पप्पू गुप्ता ने बताई भगदड़ की दर्दनाक कहानी appeared first on Naya Vichar.