Success Story of UPSC Topper Sanskriti Trivedy: हौंसला अगर कुछ बड़ा करने का है तो फिर सही दिशा में प्रयास और मेहनत की जरूरत होती है. यह चरितार्थ किया है संस्कृति त्रिवेदी ने. संस्कृति ने मेहन और दृढ़ संकल्प से एक बार नहीं दो बार देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी पास कर परचम लहराया. 2025 में यूपीएससी सीएसई के रिजल्ट में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की है. संस्कृति की यह कामयाबी मेहनत, लगन और अनुशासन का नतीजा है. आइए जानते हैं संस्कृति त्रिवेदी (Sanskriti Trivedy) की सफलता (Success Story of UPSC Topper Sanskriti Trivedy) की कहानी विस्तार से.
दो बार पास की है यूपीएससी परीक्षा (Success Story UPSC in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के जमुई की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी ने UPSC 2024 में शानदार सफलता हासिल की है. इससे पहले 2022 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 352वां प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. संस्कृति के पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं और उन्होंने पूरे मन से तैयारी की थी. खास बात ये है कि उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की और 17वीं रैंक पाई. वे अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के समर्थन और खुद की मेहनत को देती हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1
पढ़ाई के दौरान उन्होंने खुद से तैयारी (Success Story of UPSC Topper Sanskriti Trivedy)
संस्कृति ने बताया कि उनके पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और मां सुनीता त्रिवेदी ने हर समय उनका हौसला बढ़ाया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने खुद से तैयारी की और एक इंस्टीट्यूट की टेस्ट सीरीज की भी मदद ली. इस सफलता से उनके परिवार और पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.
रांची के इस स्कूल से हुई है पढ़ाई (Success Story of UPSC Topper Sanskriti Trivedy)
संस्कृति त्रिवेदी बताती हैं कि UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने हर दिन 15 से 17 घंटे तक लगातार पढ़ाई की. उनकी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह सफलता दिलाईय इस सफर में उनकी बड़ी बहन अधिश्री त्रिवेदी ने भी हमेशा मानसिक सहयोग दिया और उनका हौसला बढ़ाया. संस्कृति ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से नेतृत्व शास्त्र में स्नातक किया और 2019 में 75% अंक हासिल किए.
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
The post Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, AIR-17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा appeared first on Naya Vichar.