Summer Tips: गर्मी के मौसम में लू लगना एक बड़ी समस्या है, जो हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है. गर्म हवाओं को ही लू कहा जाता है, जो ज्यादा तापमान के कारण शरीर का संतुलन बिगाड़ देती है. लू लगने से आपको सिरदर्द, चक्कर, उल्टी और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में लू से बचने के लिए महत्वपूर्ण उपाय के बारे में बताने जा रहें. जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
बाहर निकलने से बचें
दोपहर के समय तेज धूप में बाहर निकलने से बचाव करें. ज्यादा जरूरी हो बाहर जाना तो स्टॉल, तौलिया और छाते का इस्तेमाल करना न भूलें.
यह भी पढ़ें- Summer Cool Drink Recipe: स्कूल से लेकर ऑफिस तक गर्मी में एनर्जी का देसी डोज, ट्राई करना बिल्कुल भी ना भूलें ये ड्रिंक
यह भी पढ़ें: Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक
ज्यादा से ज्यादा पानी और शरबत पिएं
शरीर को ठंडक देने के लिए आप दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें. इससे आपका बॉडी हाइड्रेट रहता है. इसके अलावा, छाछ, बेल का शरबत और तरबूज का जूस भी पी सकते हैं.
हल्का कपड़ा पहने
लू से बचाव करने के लिए, शरीर को ढकने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें. इससे आपके बॉडी को ठंडा महसूस होगा और लू के कारण होने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इलेक्ट्रॉल का सेवन करें
जब भी आप धूप से आते हैं तो ठंडी जगह में जाकर आराम करें. इसके अलावा, आप ठंडे पानी से नहायें और इलेक्ट्रॉल का सेवन करें. इससे आप लू लगने से बचाव कर सकते हैं.
गर्म चीजों का सेवन नहीं करें
गर्मी के दिनों में आप जितना ठंडा खाएंगे उतना ही आपके शरीर को अच्छा महसूस होगा. इसके साथ ही आपको गर्म चीजों से परहेज करना बहुत जरूरी है जैसे- चाय, कॉफी, और तले हुआ खाना.
लू या हीट स्ट्रोक की पहचान करें
अगर आपको बुखार, चेहरा लाल होना, उल्टी, चक्कर या सिर दर्द हो रहा है तो ये लू लगने के लक्षण हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आप तुरंत किसी ऐसे स्थान पर जाए जहां आपको ठंडक महसूस हो. इसके अलावा, आप अपना हेल्थ चेक अप करवाएं.
यह भी पढ़ें: Summer Special Drink: गर्मी में राहत का राजा है ये ड्रिंक, पीने के बाद आप भी कहेंगे चिलचिलाती धूप को बाय-बाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Summer Tips: गर्म हवाओं से हैं परेशान? अपनाएं लू से बचने के लिए ये रामबाण उपाय appeared first on Naya Vichar.