Surdas Jayanti 2025 Wishes: भगवान श्री कृष्ण के महान भक्त सूरदास जी की जयंती हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 01 मई 2025, गुरुवार को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ होकर 02 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 09 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए, इस वर्ष सूरदास जयंती 02 मई 2025 को मनाई जाएगी. सूरदास जयंती के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और दुर्लभ शिववास योग का भी संयोग बन रहा है. इस पावन अवसर पर सूरदास जी के आराध्य भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. ऐसे में इस खास मौके पर आप इन मैसेज, कोट्स, विशेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Happy Surdas Jayanti 2025:मथुरा-आगरा के बीच रुनकता
मथुरा-आगरा के बीच रुनकता गांव में हुआ था,
संत सूरदास का जन्म,
आज भी उनके गीत,
दोहे और कविताएं सुनकर खुश हो जाता है मन.
Happy Surdas Jayanti 2025
Happy Surdas Jayanti 2025:कृष्ण भक्त भक्ति
कृष्ण भक्त भक्ति और वात्सल्य रस के कवि संत सूरदास जयंती
की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Happy Surdas Jayanti 2025
Happy Surdas Jayanti 2025:भगवान से सच्चा प्यार करने वाले
भगवान से सच्चा प्यार करने वाले,
दुनिया की अच्छाई से प्यार कर सकते हैं- कवि संत सूरदास.
Happy Surdas Jayanti 2025
Happy Surdas Jayanti 2025: भगवान श्रीकृष्ण की कृपा
आप सभी को सूरदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.
जय श्रीकृष्ण! जय सूरदास!
Happy Surdas Jayanti 2025: जसोदा हरि पालनैं झुलावै
जसोदा हरि पालनैं झुलावै,
हलरावै दुलरावै मल्हावै जोइ सोइ कछु गावै,
महाकवि सूरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन..
Happy Surdas Jayanti 2025
Happy Surdas Jayanti 2025:महाकवि सूरदास जी की जयंती
महाकवि सूरदास जी की जयंती पर
हार्दिक बधाई एवं कोटि-कोटि नमन..
The post Surdas Jayanti 2025 Wishes: सूरदास जयंती पर प्रियजनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं appeared first on Naya Vichar.