Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार बहुत खास है. सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी भिड़े यानी सोनालिका जोशी ने अपनी सादगी से लोकप्रियता हासिल की है. शो में वह एक गृहिणी होने के बावजूद अचार-पापड़ का बिजनेस चलाती हैं और अपने परिवार के साथ बेहद खुश रहती हैं. लेकिन क्या आप उनकी असल जिंदगी के बारे में जानते हैं? असल जिंदगी में भी वह बिजनेस करती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं.
सोनालिका जोशी की नेट वर्थ
सोनालिका जोशी मराठी परिवार से आती है और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी वह एक मराठी स्त्री का रोल निभाती है. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनालिका जोशी एक एपिसोड का 35000-40000 रुपये तक की फीस चार्ज करती है. उनकी नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके पास एमजी हेक्टर और मर्सिडीज कार हैं. एक्ट्रेस को अलग-अलग आउटफिट में फोटोसूट कराने का भी काफी शौक है. उनका एक बोल्ड लुक काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बीड़ी पीती दिखी थी. उनके इस फोटोशूट पर काफी बवाल मचा था.
थिएटर से एक्टिंग में रखा कदम
सोनालिका जोशी की परर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम फैंस जानते होंगे. सोनालिका ने समीर जोशी से साल 2001 में शादी की थी अभी वह दो बच्चों की मां है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से किया. एक्ट्रेस ने बोल बच्चन, चौकोन, वधाता वधाता वधे जैसे थिएटर नाटकों में काम किया है. उसके बाद उन्होंने पॉस येटा येटा, महाश्वेता, नायक, किमायागर, जगनवेगली जैसी मराठी सीरियल्स में एक्टिंग की. फिर 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े का किरदार निभा रही है.
यह भी पढ़ें- शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़े इस शख्स का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की लड़ाई
The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक एपिसोड से कितना कमाती हैं ‘माधवी भाभी’, असल जिंदगी में हैं करोड़ों की मालकिन appeared first on Naya Vichar.