Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में जेठालाल, बबीता जी, अय्यर, भिड़े के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. हालांकि एक ऐसा भी किरदार है, जो दर्शकों को खूब हंसाता है. इस किरदार का नाम है चालू पांडे. चालू पांडे का रोल दया शंकर प्ले करते हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने शो के निर्मात असित कुमार मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर बताया. साथ ही बताया कि ये रोल उन्हें कैसे मिला.
चालू पांडे कैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चालू पांडे का रोल मिलने से पहले ही दया शंकर शो से जुड़े हुए थे. एक्टर ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, मैं क्रिएटिव टीम का हिस्सा नहीं था, मैं सिर्फ दोस्त की मदद कर रहा था. असित और मैं एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और उसके साथ आइडिया शेयर करता था. कभी वह उन्हें यूज करते थे, कभी नहीं करते थे. उस समय मैं शो शनिदेव सीरियल में काम कर रहा था. जब भी मुझे फ्री टाइम मिलता, मैं तारक मेहता शो के लिए कुछ इनपुट दे देता था.
दया शंकर ने बताया- चालू पांडे के बारे…
दया शंकर ने आगे कहा, एक दिन असित ने एक नये किरदार इंस्पेक्टर चालू पांडे के बारे में बताया और ये रोल ऑफर किया. मैं पहले श्योर नहीं था. हालांकि उन्होंने कहा कि ये आपके लिए कुछ फ्रेश होगा. इसलिए मैं मान गया. गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था. शो में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, तनुज महाशब्दे, मंदार चांदवडकर, नीतिश भलूनी जैसे स्टार्स काम कर रहे हैं. शो सोनी सब पर आता है और इसके अलावा सोनी लीव पर भी दर्शक देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग
The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चालू पांडे ने 17 साल से शो का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक दिन असित मोदी ने… appeared first on Naya Vichar.