नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर एक महान कवि,साहित्यकार,दार्शनिक और चित्रकार थे। उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। शिक्षा एवं समाज सुधार के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। वहीं शिक्षक राजीव रंजन ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने बांग्ला गद्य और काव्य को नया रूप दिया। उनकी कविताओं एवं गीतों में प्रकृति,प्रेम और हिंदुस्तानीय संस्कृति के प्रति गहरी भावना है। समारोह के दौरान विद्यालय पत्रिका नवसृजन के नवीन अंक का भी विमोचन किया गया। मौके पर शिक्षक– शिक्षिकाओं में राज कुमार, संजीव कुमार झा, संजीत कुमार, राजीव रंजन, नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी,रुबी कुमारी, अंबिका कुमारी के अलावा इको क्लब एवं यूथ क्लब के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
