Ara Tanishq Loot Case: बिहार के आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड में गुरुवार को कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद दो कुख्यात अपराधियों चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. भोजपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों को बिहार लाने की तैयारी में है. केस के आइओ सह थानाध्यक्ष देवराज राय ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ जारी हुए प्रोडक्शन वारंट की जानकारी दी है.
वैशाली और बक्सर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
थानाध्यक्ष देवराज राय ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरा जेल की तरफ से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया कारा को प्रोडक्शन वारंट भेजा जाएगा. आरा कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को रिमांड किया जाएगा. बुधवार को इस मामले के आइओ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. बता दें, दोनों आरोपी मूल रूप से वैशाली और बक्सर जिले के रहने वाले हैं.
बयान में सामने आया शेरू का नाम
पुलिस के अनुसार, मामले में पकड़े गए सारण के कुणाल एवं विशाल गुप्ता के स्वीकारोक्ति बयान में मास्टर माइंड के रूप में जेल में बंद चंदन और लाइनर और प्रश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार बोजपुर के विशाल और सूरज के स्वीकारोक्ति बयान में शेरू का नाम सामने आया है. पुलिस डायरी के आधार पर पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
The post Tanishq Loot: बंगाल से बिहार लाए जाएंगे लूटकांड के मास्टर माइंड, प्रोडक्शन वारंट जारी appeared first on Naya Vichar.