Trent Share price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent लिमिटेड के शेयर में आज शुक्रवार, 4 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 9 परसेंट की गिरावट आई. BSE पर शेयर की कीमत 8.62 परसेंट फिसलकर 5653 रुपये पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सेशन में क्लोजिंग 6186.40 रुपये पर हुई थी. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.04 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
क्यों गिरे शेयर
कल एक मीटिंग हुई थी, जिसमें मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी के फैशन बिजनेस में केवल 20 परसेंट ग्रोथ होने का अनुमान लगाया था, जो पिछले पांच सालों के 35 परसेंट CAGR (Compound Annual Growth Rate) से काफी कम है. हालांकि कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में 25 परसेंट से अधिक CAGR के रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई है.
‘Buy’ रेटिंग
ट्रेंट को कवर करने वाले करीब 25 एनालिस्टों में से 18 ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, चार ने ‘Hold’ पर रखने की सलाह दी है, जबकि तीन ने ‘Sell’ की रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का क्या है कहना ?
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 6,359 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपना ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले पांच सालों में कंपनी का ग्रोथ 25-30 परसेंट के CAGR से हो सकता है. ट्रेंट को कवर करने वाले 25 एनालिस्टों में से 18 ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, चार ने ‘Hold’ पर रखने की सलाह दी है, जबकि तीन ने ‘Sell’ की रेटिंग दी है.
Also Read: HDFC बैंक के CEO शशिधर जगदीशन पर लीलावती ट्रस्ट का आरोप, बैंक बोला बदनाम करने की हो रही है साजिश
The post Tata का ये शयर हो गया क्रैश, कहीं आपने भी तो नहीं लगाया था पैसा, जानें अब क्या करना होगा? appeared first on Naya Vichar.