Tej Pratap Yadav: होली के दिन बिहार की नेतृत्व तेज प्रताप यादव ने गरमा दी है. अपने आवास पर होली स्पोर्ट्सने के दौरान उन्होंने एक सिपाही को सस्पेंड करने की धमकी दी दी. उन्होंने कहा कि एक सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे. इसके बाद उन्होंने गाना गया और सिपाही दीपक ने ठुमका लगाया. इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फ़ैल गया. जदयू और बीजेपी के नेता इस घटना पर कह रहे हैं कि तेज प्रताप का यह वीडियो को ट्रेलर है. बिहार के लोगों को यह वीडियो समझाने के लिए काफी है कि राजद अगर प्रशासन में आएगी तो क्या-क्या होगा. तेज प्रताप होली स्पोर्ट्सने के बाद स्कूटी से घूमने निकल गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें Video :
इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है हिंदुस्तान का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
The post Tej Pratap Yadav: बिना हेलमेट लगाए होली के दिन किसे खोजने निकले तेज प्रताप यादव, देखें Video appeared first on Naya Vichar.