Thandel: नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और मूवी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोमांटिक एक्शन थ्रिलर 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. इसकी स्टोरी एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जिसमें एक मछुआरा गलती से पाकिस्तान की सीमा को पार कर जाता है. जिसके बाद उस मछुआरे को वहां कैद कर लिया जाता है. फिल्म में नागा के अपोजिट साई पल्लवी नजर आई है. फिल्म ने सात दिन में अबतक 48.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस बीच साई ने फिल्म की सफलता को लेकर रिएक्ट किया है.
फिल्म ‘थंडेल’ की सफलता पर साई पल्लवी ने किया रिएक्ट
कुछ दिन पहले फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक आयोजन किया गया था. इसमें नागा चैतन्य, उनके पिता नागार्जुन और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला शामिल हुई थी. इस दौरान नागार्जुन ने बताया कि फिल्म की सफलता शोभिता से उनके बेटे की शादी होने की वजह से है. अब साई ने बताया कि नागा को फिल्म को लेकर दृढ़ विश्वास था. एक्ट्रेस ने कहा कि नागा को पूरा यकीन था कि यह फिल्म दर्शकों से इमोशनली रूप से जुड़ सकती है. साई ने बताया कि एक्टर चाहते थे कि यह फिल्म सिर्फ उनकी मेहनत के कारण नहीं, बल्कि उसकी गहरी भावनात्मक कहानी की वजह से भी हिट हो.
‘थंडेल’ ने अबतक कितनी कमाई कर ली
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 11. 5 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 12. 1 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 12.75 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 4.5 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5वां दिन- 3.6 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छठा दिन- 2.7 करोड़ रुपये
- ‘थंडेल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7वां दिन- 1.7 करोड़ रुपये
थंडेल की टोटल कमाई- 48.85 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Thandel Box Office Day 2: नागा चैतन्य की मूवी थंडेल हिट हुई या फ्लॉप? लवयापा- बैडएस रविकुमार का निकला दम
The post Thandel: फिल्म की सफलता पर साई पल्लवी ने किया रिएक्ट, बोलीं- नागा चैतन्य को यकीन था कि फिल्म दर्शकों से इमोशनली… appeared first on Naya Vichar.