The Bhootnii Vs Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर दर्शकों को काफी मजेदार लगती है. जब भी मेकर्स फिल्म बनाते हैं, तो उन्हें उम्मीद होती है कि उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करें. हाल ही में, जाट और गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थीं. जिसमें अजीत कुमार की फिल्म ने बाजी मारी. अब अगला बड़ा टकराव भूतनी और रेड 2 के बीच है. टैलेंट के दो पावरहाउस संजय दत्त और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रहे हैं, क्योंकि दोनों फिल्में 1 मई को रिलीज होने वाली हैं.
भूतनी की रिलीज डेट हुई चेंज
संजय दत्त ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की, जिसमें मौनी रॉय भी हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब इसे 1 मई के लिए शेड्यूल किया गया है. उन्होंने लिखा, “इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं… वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!”
Insaan mohabbat wali date fix kar sakta hai, bhootnii ke aane ki nahi… woh kab aayegi, kaise aayegi, yeh sirf wahi jaanti hai! 💀
Laga tha 18th April ko aayegi lekin ab aa rahi hai 1st May ko, taiyaar rehna! 👀
#TheBhootnii– in cinemas 1st May 2025! ✨@roymouni… pic.twitter.com/SQoKoaUUIl— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 14, 2025
भूतनी की नई रिलीज डेट को लेकर क्या बोले फैंस
फैंस भूतनी की रिलीज डेट को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”संजय दत्त जाट से डर गए लगता है, इसलिए रिलीज डेट बदल लिया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जाट से बचे, लेकिन रेड 2 की चंगुल में बुरे फंसे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रेड 2 और भूतनी का क्लैश देखना वाकई में मजेदार होगा.” भूतनी, अजय देवगन की रेड 2 से क्लैश करेगी. इस क्राइम थ्रिलर का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: सिकंदर की औकात खुल गई, करोड़ों की उम्मीद पर पानी, कमाई सिमटी लाखों में, 16वें दिन का कलेक्शन जानें
The post The Bhootnii Vs Raid 2: जाट से डर से भूतनी की रिलीज डेट बदली, अब अजय देवगन की रेड 2 संग होगी भिड़ंत appeared first on Naya Vichar.