They Call Him OG OTT Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘They Call Him OG’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. सुजीत की ओर से निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और अब यह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं, तो अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशसमाचारी देते हुए लिखा, ’एक जमाने में मुंबई में एक तूफान आया था और अब वो वापस आ गया है.’ यह फिल्म 23 अक्टूबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसे आप तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहा?
बता दें, रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. फिल्म ने Anil Ravipudi की Sankranthiki Vasthunam और सुपरहिट HanuMan के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी ओजस गम्भीर पर है, जो एक समुराई से गैंगस्टर बन जाता है. प्यार और शांति भरी जिंदगी के लिए उसने अपराध की दुनिया छोड़ दी थी, लेकिन हालात उसे फिर उसी दुनिया में खींच लाते हैं. मुंबई लौटकर ओजस अपने पिता समान सत्या दादा की मदद करता है, ताकि वे ओमी भाऊ और उसकी गैंग से शहर को बचा सकें.
फिल्म में कौन-कौन कलाकार है?
पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास और प्रकाश राज जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आपसी झगड़े में पेरेंट्स को बीच में लाने पर बढ़ा सलमान खान का गुस्सा, नीलम गिरी और गौरव खन्ना की जमकर लगी क्लास
ये भी पढ़ें: Zaira Wasim: बॉलीवुड छोड़ने के 6 साल बाद ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल
The post They Call Him OG OTT Release: फैंस के लिए खुशसमाचारी, थिएटर के बाद ओटीटी पर बवाल मचाने आ रही पवन कल्याण की फिल्म appeared first on Naya Vichar.