नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में शनिवार को स्कूल कम्प्लेक्स स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मेले में शिक्षक सह स्वागतकर्ता अखिलेश ठाकुर ने कहा कि टीएलएम मेला में शिक्षक– शिक्षिकाएं शिक्षण अधिगम सामग्री का विकास करते हैं। इस मेले के जरिए बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। साथ ही इस मेले में अच्छे ,किफायती और ज्ञानोपयोगी टीएलएम का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज के मेले में चयनित प्रतिभागी शिक्षक– शिक्षिकाओं में हिंदी विषय में विनोद कुमार झा,गणित विषय में रंजू कुमारी, अंग्रेजी विषय में ममता सुमन, पर्यावरण विषय में कुमार गौरव एवं उर्दू विषय में मुसर्रत परवीन के नाम शामिल हैं। सभी प्रतिभागी शिक्षकों को डॉ .रामप्रीत सिंह ने पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक राकेश कुमार ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि विपिन कुमार, जूरी मेंबर सेवानिवृत शिक्षिका मांडवी कुमारी, जीविका सदस्य नेहा कुमारी, साधनसेवी संतोष कुमार मौजूद रहे।