TMKOC: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सब टीवी का सबसे ज्यादा चलने वाला शो है, जिसपर दर्शक शुरुआत से लेकर अबतक बंपर प्यार लुटा रहे हैं. इस शो का हर किरदार अपने आप में आइकॉनिक है. अबतक कई कलाकार शो छोड़कर चले गए है. तो कई लोग अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. दिशा वकानी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर चले गई थीं. इसके बाद वह फिर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद अभी तक फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी को दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन लेने के समय को याद करते हुए कई खुलासे किए.
दया के कैरेक्टर को लेकर बोले असित मोदी
असित मोदी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से दिशा वकानी के ऑडिशन के बारे में बात करते हुए बताया कि दयाबेन का डायलॉग ‘हे मां, माताजी’ और दया की जिंदगी का परिवार के इर्द-गिर्द घूमना, गुजराती लोगों में बहुत कॉमन है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दया का बालकनी में आना और जेठालाल को आवाज देना उनके खुद के परिवार की असली जिंदगी से प्रेरित है. असित ने कहा कि जब उनके पिता काम पर निकलत थे तब अक्सर उनकी मां बालकनी से उनके पिता को आवाज लगाती थीं. इसके अलावा दया का गरबा स्टाइल भी स्क्रिप्टेड नहीं था, बल्कि दिशा ने खुद उसे अपने ढंग से फिल्माया था.
दिलीप जोशी की कास्टिंग पर क्या बोले असित मोदी?
असित मोदी ने आगे दिलीप जोशी की कास्टिंग को लेकर भी कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत सारी वर्कशॉप की. बहुत से एक्टर लॉन्ग फॉर्मेट के लिए नए थे. दिलीप को गुजराती थिएटर का एक्सपीरियंस है और उसने मदद की. वो इम्प्रोवाइजेशन करते हैं. इससे उनके कैरेक्टर को गहराई मिली. लेकिन बाकी सब नए चेहरे थे. मैं सबमें नैचुरल भोलापन ढूंढ़ रहा था.’
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 15: सनी देओल की ‘जाट’ 15वें दिन हिट हुई या फ्लॉप? कमाई ने खोले पत्ते
The post TMKOC में दयाबेन के ऑडिशन पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गुजराती लोगों… appeared first on Naya Vichar.