Tom Cruise Net Worth: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की पॉपुलैरिटी हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. अपने हैंडसम लुक्स और शानदार एक्टिंग से एक्टर ने फैंस के दिल में जगह बनाई है. उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा फ्रेंचाइज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ संग दर्शकों के इमोशन्स जुड़े हुए हैं. अब यह फिल्म अपने फाइनल डेस्टिनेशन पर है. इस फिल्म सीरीज की 8वीं और आखिरी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ 23 माई 2025 को रिलीज होगी. 3400 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म का पिछले दिनों मेकर्स ने धांसू ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिस पर फैंस लगातार प्यार लुटा रहे हैं. अब ऐसे में इतनी महंगी फिल्म में काम करने वाले एक्टर की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं, जो कि करोड़ों में है.
टॉम क्रूज की करोड़ों की नेट वर्थ
टॉम क्रूज का दुनियाभर में जितना नाम है, उससे भी कई ज्यादा उनकी नेट वर्थ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज 600 मिलियन डॉलर यानी इंडियन करंसी के अनुसार 50 अरब से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर की सालाना इनकम 50 मिलियन डॉलर है. इतनी अपर संपत्ति तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई टॉप एक्टर नहीं. साथ ही इतने में कई फिल्में भी बन सकती हैं.
टॉम क्रूज का शुरुआती करियर
टॉम क्रूज के करियर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1981 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘एंडलेस लव’ से की, जिसमें वह ब्रूक शील्ड्स के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें 75000 डॉलर मिले थे. इंडियन करेंसी के अनुसार 62 लाख 25 हजार रुपए थी. जाहिर है कि करियर के शुरुआत में इतनी रकम कोई छोटी बात नहीं है. इसके अलावा कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स से उन्होंने 30,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये फीस चार्ज किये हैं.
यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2 में मन्नारा चोपड़ा को रिप्लेस करने वाली निया शर्मा 1 एपिसोड के लिए लेगी तगड़ी फीस, सुनते ही चौंक जाएंगे
The post Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने appeared first on Naya Vichar.